VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
फिलिस्तीनियों के लिए साझेदारी
30/12/2007

President Bush makes remarks on the death of Pakistan opposition leader Benazir Bhutto,  in Crawford, Texas, 27 Dec 2007
President Bush
फिलिस्तीनी लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने के लिए अमेरिकी सरकार और निजी व्यापार समूहों ने संयुक्त प्रयास शुरू किये हैं । यह पहल हाल ही में हुए अन्नापोलिस सम्मेलन की सफलता के बाद की गई है, जहां इस्राइली और फिलिस्तीनी नेताओं ने शांति संधि को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से फिर से बातचीत शुरू की ।


इस साझेदारी के तहत, उन परियोजनाओं के लिए अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सहयोग लेने की कोशिश की जाएगी, जो आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देंगी और ऐसा माहौल बनाने में मदद की जाएगी, जिसमें मजबूत निजी क्षेत्र उभर सके । राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि यह योजना फिलिस्तीनियों, विशेषकर युवा लोगों को, नागरिक समाज विकसित करने में मदद देने के लिए बनायी गयी है ।  
 

 "हम फिलिस्तीनियों को युवा केन्द्र बनाने में मदद देंगे, ऐसे स्थान जहां युवा फिलिस्तीनी आ सकें और नई तकनीकी दक्षताएं या भाषा दक्षताएं सीख सकें या सलाह देने के कार्यक्रम चला सकें । इस सब का उद्देश्य यह बताना है कि भविष्य आशाजनक है, ऐसा भविष्य जहां आपको हिंसा का सहारा लेने की जरूरत नहीं है, ऐसा भविष्य जहां आपकी नज़रों में चरमपंथ नहीं होगा, ऐसा भविष्य जहां शांति संभव होगी ।"

 

तीन प्रमुख फिलिस्तीनी शहरोंनबलूस, रामल्लाह और हेबरोन में युवा केंद्र बनाने की योजना है । ये केंद्र युवा फिलिस्तीनियों को खेलों में भाग लेने के अवसर देंगे और स्पोर्ट्स लीग बनाने के लिए प्रशिक्षकों और प्रशासकों को प्रशिक्षण देंगे । अमेरिकी व्यापार समूह युवा लोगों के लिए उच्च-तकनीकी कक्षाएं स्थापित करने में मदद करेंगे ।

अमेरिका फिलिस्तीनियों के लिए अवसर बढ़ाने का अभूतपूर्व प्रयास कर रहा है । अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "हम मध्य-पूर्व में जिस शांति और सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं, उसके लिए निजी नागरिकों, नागरिक समाज संगठनों और व्यवसायिक समुदाय की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है । इस भागीदारी को उन परियोजनाओं पर केंद्रित करने से, जो सीधे युवा फिलिस्तीनियों तक पहुंचें, जो उन्हें नागरिकता और नेतृत्व की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करें, बहुत बड़ा, सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ।"

 

विदेश मंत्री राइस ने कहा, "फिलिस्तीनियों ने उस गरिमा के लिए बहुत लंबा इंतज़ार किया है, जो उनका अपना राज्य होने के साथ आएगी और इस्राइलियों ने ऐसे पड़ोसी के लिए बहुत लंबा इंतज़ार किया है, जो उनके साथ शांति और सुरक्षा से रह सके ।" उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि हम अतीत में किये गए सारे असफल प्रयासों को पीछे छोड़ने का विवेक और निर्णय और साहस कर सकेंगे और केवल सफल भविष्य की ओर देखेंगे ।"


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें