VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए
30/10/2007

अमेरिका ने तेहरान की आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा देने और परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाने की क्षमता का मुकाबला करने के लिए ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिये हैं ।

अमेरिकी वित्त मंत्री हैनरी पौलसन ने कहा कि अतिरिक्त कदम जरूरी हैं, क्योंकि ईरान अपनी विनाशकारी नीतियों को चलाने के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संबंधों का दुरुपयोग कर रहा है ।

"ईरान के साथ व्यापार करते समय अपने ग्राहक को जानना और इस बारे में आश्वस्त होना लगभग असंभव होता है कि हम अनजाने में प्रशासन के धृष्ट व्यवहार और आचरण को सुगम तो नहीं बना रहे हैं ।"

Condoleezza Rice, 25 Oct 2007
Condoleezza Rice
विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि नए प्रतिबंधों के निशाने पर ईरानी सेना और उसकी बैंकिंग प्रणाली है ।

"ईरानी सरकार की ज्यादातर अस्थिर करने वाली नीतियां उसकी दो एजेंसियों द्वारा लागू की जाती हैं- इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स या आई-आर-जी-सी और कुद्स फोर्स जो आई-आर-जी-सी की शाखा है । रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा प्रसार को समर्थन देने के कारण और कुद्स फौज द्वारा आतंकवाद की सहायता के कारण आज अमेरिका ने अमेरिकी कानून के तहत और अपने अंतर्राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों के अनुसार, इन दोनों गुटों को (प्रतिबंध लगाने के लिए) सूची में रखा है । इसी प्रकार हम ईरान के तीन सरकारी बैंकों- बैंक मेली और मिलात को प्रसार की गतिविधियों में शामिल होने के कारण और बैंक सदेरात को आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने के कारण सूची में डाल रहे हैं । हम इसके अतिरिक्त कई ईरानी व्यक्तियों और संगठनों को भी इस सूची में डाल रहे हैं ।"

नए प्रतिबंधों का अर्थ है कि किसी अमेरिकी नागरिक या निजी संगठन को इन व्यक्तियों या संगठनों के साथ वित्तीय लेन-देन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । विदेश मंत्री राइस ने कहा कि इसके अतिरिक्त इन सूचीबद्ध व्यक्तियों या संगठनों की जो भी संपत्तियां अमेरिकी न्यायक्षेत्र में होंगी, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाएगा ।

"इन कदमों से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली को ईरान सरकार की अवैध गतिविधियों से बचाने में मदद मिलेगी और हर अंतर्राष्ट्रीय बैंक और कंपनी को, जो ईरान सरकार के साथ व्यापार करने के बारे में सोचेगी, शक्तिशाली ढंग से हतोत्साहित किया जाएगा ।"

विदेश मंत्री राइस ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी ईरान के साथ राजनयिक समाधान निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं । परंतु यदि ईरान के शासक संघर्ष के रास्ते पर चलना जारी रखेंगे तो अमेरिका ईरानी प्रशासन के खतरों का प्रतिरोध करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर कदम उठाएगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें