VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
वी.ओ.ए के संवाददाता की हत्या
30/10/2007

BBG_Chairman_Glassman
BBG_Chairman_Glassman
जातीय उज़्बेक पत्रकार अलीशेर साइपोव की किर्गिज़्स्तान के ओश शहर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई । श्री साइपोव वॉइस ऑफ अमेरिका की उज़्बेक भाषा सेवा के संवाददाता थे और उज़्बेक भाषा के स्वतंत्र साप्ताहिक सियोसत (राजनीति) के सम्पादक भी थे ।

अमेरिकी सरकारी एजेंसी, ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, जो वॉइस ऑफ अमेरिका का काम देखती है, के अध्यक्ष जेम्स के. ग्लासमान ने कहा कि हम इस हादसे से जुड़ी सभी परिस्थितियों की पूर्ण जांच की मांग करते हैं । वी.ओ.ए निदेशक डानफोर्थ ऑस्टिन ने कहा कि वी.ओ.ए में श्री साइपोव के सहकर्मी श्री अलीशेर की निर्मम हत्या से बहुत आहत हैं, लेकिन वे किर्गिज़्स्तान और पूरे मध्य एशिया से घटनाओं की खबरें देते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

श्री साइपोव उज़्बेकिस्तान के अंदीजान शहर की सीमा के पार स्थित दक्षिणी किर्गिज़ शहर में रहते थे और वहीं से रिपोर्टिंग करते थे । उन्होंने जो खबरें भेजी थीं, उनमें मई, 2005 में अंदीजान में हुई हिंसा और किर्गिज़्स्तान भागे उज़्बेक शरणार्थियों की दशा की खबरें भी थीं । एक स्वतंत्र मीडिया निगरानी संगठन, कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स के कार्यकारी निदेशक जोएल साइमन के अनुसार, श्री साइपोव ने बड़े पैमाने पर पड़ोसी देश उज़्बेकिस्तान में हो रहे दमन की रिपोर्टिंग की थी और उज़्बेक राष्ट्रपति इस्लाम कारीमोव की आलोचना की थी । श्री साइमन ने किर्गिज़्स्तान के अधिकारियों से अपील की है कि उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाएं ।

ओएससीई (ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्यूरिटी एंड को-ऑपरेशन इन यूरोप) के लिए फ्रीडम ऑफ द मीडिया के प्रतिनिधि, मिकलोस हारास्ती ने श्री अलीशेर साइपोव की निर्मम हत्या की भर्त्सना की है । श्री हारास्ती ने कहा कि ओएससीई की प्रतिबद्धता के अनुसार, पत्रकारिता में कार्य करने के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए दृढ़ कदम उठाने की जरूरत है ।

किर्गिज़ गणराज्य में बिश्केक स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी करके किर्गिज़ अधिकारियों से श्री अलीशेर साइपोव की हत्या की तुरंत और पूर्ण जांच कराने का अनुरोध किया है । बयान में कहा गया है कि पत्रकार और उनकी स्वतंत्र रिपोर्टिंग एक आजाद और खुले समाज की आधारशिला है और उन्हें परेशान करने या उनकी आवाजों को खामोश करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें