VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगान आतंकवादी नेता को पकड़वाने के लिए इनाम
23/10/2007

Afghan President Hamid Karzai addresses a press conference at the Presidential Palace in Kabul, 29 Sep 2007
Afghan President Hamid Karzai addresses a press conference at the Presidential Palace in Kabul,
अफगानिस्तान में अमेरिका-नीत गठबंधन ने हक्कानी आतंकवादी संगठन के नेता सिराज हक्कानी को पकड़वाने के लिए सूचना देने वाले को 2 लाख डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है । कम्बाइंड जॉइंट टास्क फोर्स-82 के संचालन निर्देशक, अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल डेव एंडर्स ने कहा कि तालिबान के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ जोड़े जाने वाले नए क्रूर अपराधों को, जिनमें अपहरण, हत्याएं, महिलाओं के सिर कलम करना, अंधाधुंध हत्याएं करना और आत्मघाती बम-विस्फोट शामिल हैं, हक्कानी निर्देशित कर रहा है ।

गठबंधन अधिकारियों का कहना है कि हक्कानी समूचे अफगानिस्तान में, जिसमें राजधानी काबुल भी शामिल है, आत्मघाती हमले कराने में सहायता कर रहा है । समझा जाता है कि वह पाकिस्तान में कई चरमपंथी मदरसों का निरीक्षण भी करता है, जो तालिबान विद्रोहियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार हैं । बताया जाता है कि उसके अल-कायदा से घनिष्ठ संबंध हैं, जिससे उसके संगठन को आर्थिक सहायता और विदेशी आतंकवादी मिलते हैं । कम्बाइंड जॉइंट टास्क फोर्स-82 के प्रवक्ता, अमेरिकी सेना के मेजर क्रिस बेल्चर ने कहा, "सिराज हक्कानी की पहुंच इतनी दूर तक है कि पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, चेचन्या, तुर्की और मध्य-पूर्व देशों से विदेशी लड़ाके अफगानिस्तान में लाए जाते हैं ।"

अमेरिका-नीत गठबंधन सैनिक और अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा फौजें हक्कानी संगठन को खत्म करने के लिए पहल कर रही हैं । हाल ही में अफगान और गठबंधन फौजों द्वारा चलाए गए अभियानों में हक्कानी गुट के 30 से ज्यादा आतंकवादी पकड़े गए हैं तथा कई हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं । गठबंधन अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास हक्कानी के सदस्यों और अन्य विद्रोहियों को पकड़वाने में योगदान दिया है ।

बताया जाता है कि सिराज हक्कानी करीब 40 वर्ष का है और उसने हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी करके बहुत दौलत कमाई है । सिराज हक्कानी सोवियत-अफगान युद्ध के समय के पूर्व मुजाहिद्दीन कमांडर, जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा है और पूर्वी अफगानिस्तान में काम करता है तथा पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्र से उसके गहरे संबंध हैं । सिराज हक्कानी के बारे में जानकारी देने के लिए अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों या गठबंधन सैनिकों से संपर्क किया जा सकता है । जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि आतंकवाद देश के आर्थिक विकास में गंभीर बाधा बना हुआ है । "अगर हम मुट्ठी भर आतंकवादियों को, जहां भी वे हैं, अलग-थलग नहीं करते और उनके खिलाफ संयुक्त अभियान नहीं चलाते तो विकास संभव नहीं होगा ।"

यूरोपीय और यूरेशियाई मामलों के लिए मुख्य उप सहायक विदेश मंत्री कुर्ट वोल्कर ने कहा कि अफगानिस्तान में चरमपंथियों को मालूम है कि वे खुले युद्ध में नहीं जीत सकते और न ही विचारों पर खुली बहस में जीत सकते हैं । समाज उनके साथ नहीं है । उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए उनके पास एकमात्र अवसर क्रूर नाटकीय हमले करना है, जिनका डर और असफलता की छाप छोड़ने के अलावा कोई सामरिक मूल्य नहीं है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें