VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगानिस्तान के व्यापार का विस्तार
02/09/2007

Map of Helmand and Zabul in Afghanistan 210
Map of Helmand and Zabul in Afghanistan 210
 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति  इमोमाली रहमान ने ताजिक शहर, निझनी प्यांज को अफगान बंदरगाह शीर खान बंदर से जोड़ने वाले प्यांज नदी के नए पुल को औपचारिक रूप से समर्पित किया । राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि लगभग 700 मीटर लंबा पुल मध्य एशिया को दक्षिणी और पूर्वी एशिया से जोड़ता है । राष्ट्रपति रहमान ने कहा कि इससे दोनों देशों और उनके लोगों के बीच पुराने और महत्वपूर्ण संबंध मजबूत होंगे ।

अमेरिका ने इस परियोजना पर खर्च होने वाले 3.8 करोड़ डॉलर में से 3.7 करोड़ डॉलर दिये हैं । अन्य दानदाता देशों में नॉर्वे, जापान और यूरोपीय संघ शामिल हैं । अमेरिकी वाणिज्य मंत्री कार्लोस गुटिरेज ने कहा कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान पुल व्यापार और वाणिज्य के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है । रोजाना एक हजार वाहनों तक का भार वहन करने की क्षमता वाले इस पुल से एक ऐसा क्षेत्रीय राजमार्ग जोड़ने में मदद मिलेगी, जो अंततः पाकिस्तान के कराची शहर से कज़ाकिस्तान के अस्ताना शहर तक जाएगा । इसमें अफगानिस्तान के भीतर 4,000 किमी से ज्यादा लंबी सड़कों का जाल शामिल होगा, जिनका पुनर्निर्माण या निर्माण 2001 से किया गया है ।

बताया जाता है कि अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान पुल के दोनों ओर मुक्त आर्थिक क्षेत्र बनाने और कस्टम तथा वीज़ा नियमों में ढील देने के लिए सहमत हो गए हैं । अमेरिका और यूरोपीय संघ की मदद से आधुनिक सीमा चौकियां और कस्टम सुविधाएं बनाई जाएंगी, जिनमें वाहनों और सामान की जांच के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट स्कैनिंग उपकरण शामिल होंगे । विश्व बैंक के अनुसार, फिलहाल ताजिक माल को निकटतम बंदरगाह तक पहुंचने के लिए जितना रास्ता तय करना पड़ता है, वह पुल बनने के बाद करीब आधा रह जाएगा ।

अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच 2006 में 2.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा का व्यापार हुआ । उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में यह दोगुना हो जाएगा । अमेरिकी, ताजिक और अफगान अधिकारियों को यह आशा भी है कि पुल बनने से ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुरक्षा मुद्दों पर ज्यादा सहयोग को बढ़ावा मिलेगा । राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि अमेरिका एक लोकतांत्रिक और समृद्ध अफगानिस्तान देखना चाहता है ।

“हम अफगानिस्तान के लोगों को समृद्ध बनाने में मदद करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं । हम अफगानिस्तान के लोगों को अपने बच्चों को एक आशाजनक विश्व में बड़ा करने का अवसर देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं । हमने देश के पुनर्निर्माण में मदद देने के लिए 2001 से 23 अरब डॉलर से ज्यादा देने का वायदा किया है ।”

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री कार्लोस गुटिरेज़ ने कहा कि प्यांज नदी पर बना पुल मध्य और दक्षिण एशिया के लोगों को शांति, स्थिरता और समृद्धि हासिल करने में मदद देने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की मिसाल है ।  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें