VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगानिस्तान में नशीले पदार्थ की बढ़ती चुनौतियां
01/09/2007

afghan poppies
afghan poppies
नशीले पदार्थों एवं अपराध मामलों के राष्ट्र संघ के कार्यालय अनुसार, अफगानिस्तान इस साल 8,000 टन से भी अधिक अफीम का उत्पादन करेगा । यह मात्रा 2006 की तुलना में एक-तिहाई अधिक होगी । यूएन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम की निदेशक एंटोनियो मारिया कोस्टा ने कहा कि जब हिंसा, छापामारों की सक्रियता और उग्रवाद की स्थिति होती है तो उससे अराजकता का माहौल बन जाता है । कानून का शासन छिन्न-भिन्न हो जाता है । अफगानिस्तान के मामले में अफीम की खेती लगातार फल-फूल रही है ।

दक्षिणी एवं पूर्वी अफगानिस्तान और खासकर तालिबान उग्रवादियों के गढ़ हेलमंड प्रांत में एक लाख नव्वे हज़ार से अधिक हेक्टेयर जमीन पर अफीम की खेती होने लगी है, लेकिन राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उत्तरी और मध्य अफगानिस्तान के अनेक प्रांतों में अफीम के पोस्त की खेती नहीं हो रही है ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता टॉम केसी कहते हैं- जहां तक पोस्त की खेती का सवाल है, तो हमने पाया है कि इस मामले में वास्तव में एक द्वि-स्तरीय पद्धति काम करती है । ऐसी जगहों पर जहां सुरक्षा है और जहां सार्थक ढंग से विकास से जुड़ी सहायता मिल रही है, वहां पोस्त की खेती में कमी आई है । दरअसल ऐसे प्रांतों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है । पिछले साल ऐसे प्रांतों की संख्या 6 थी, जो इस साल बढ़कर 13 हो गई है । कुल 34 प्रांतों में से तेरह प्रांत पोस्त से मुक्त हैं । इसलिए वास्तविक सकारात्मक बदलाव आ रहा है ।  

श्री केसी ने कहा कि तालिबान उग्रवादियों की वजह से अफीम के पोस्त की खेती में वृद्धि हो रही है ।

ठीक उन इलाकों में ही खेती में बढ़त हो रही है, जहां हमें ऐसा पहले से अंदेशा है । ये वैसी जगहें हैं, जहां सबसे अधिक असुरक्षा है, जहां तालिबान और अन्य हिंसक ताकतें ज्यादा सक्रिय हैं और जहां अफगानिस्तान की सरकार अभी तक बुनियादी सुरक्षा समस्याओं को हल नहीं कर पाई हैं । जाहिर है इससे उन क्षेत्रों के लोगों के लिए वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों सहित आर्थिक विकास मुहैया कराने की हमारी क्षमता भी सीमित हो गई है ।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि उनके देश में अवैध नशीले पदार्थों से जुड़ी समस्याएं हैं ।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इसका मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध है, क्योंकि इस बुराई से हमें क्षति पहुंच रही है । इसके बाद पूरी दुनिया के युवा इससे प्रभावित हो रहे हैं । हम कटिबद्ध हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा ।

अफगानिस्तान में अमरीकी राजदूत विलियम वुड ने कहा है कि अवैध नशीले पदार्थ एक ऐसे कैंसर की तरह हैं, जिसे काट कर अलग करना जरूरी है । उन्होंने कहा कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के साथ मिल कर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों से निपटने का संकल्प लिया है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें