VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराक की अस्थिरता में ईरान संलिप्त
29/08/2007

Major General Rick Lynch (June 2007 photo)
Major General Rick Lynch
अमेरिकी मेजर जनरल रिक लिन्च ने कहा है कि ईरान इराक में विध्वंसकारी कार्रवाइयों में संलिप्त है ।

“सबसे पहले, अमेरिकी सैनिकों पर ईरान में निर्मित घातक हथियारों से हमले किये जा रहे हैं । इन हथियारों में विशेषतः ईरानी रॉकेट और ईरान-निर्मित उपकरणों से बने प्रोजेक्टाइल विस्फोटक शामिल हैं । दूसरे, हमें भरोसा है कि ईरान द्वारा शिया उग्रवादियों में से कुछ को इन हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो आगे इराक के अंदर अन्य उग्रवादियों को इनका प्रशिक्षण देते हैं ।”

जनरल लिन्च ने कहा कि ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर के सदस्य प्रशिक्षण के साथ-साथ हथियारों व गोला-बारूदों के हस्तांतरण में भूमिका निभा रहे हैं ।

 

“हमारा अनुमान है कि ईरान के लिए हमारे क्षेत्र में काम करने वाले करीब 50 या इतने ही ईरानी और इराकी कार्यकर्ता हैं, जिनमें से लगभग बीस हमारे निशाने पर हैं । ये कार्यकर्ता उसी गुट के हैं, जिसने जनवरी, 2007 में कर्बला प्रोविंशियल जॉइंट को-ओर्डिनेशन सेंटर पर हमले में उग्रवादियों की मदद की थी । इस हमले में 5 अमरिकी सैनिक मारे गए थे ।” 

जनरल लिन्च ने कहा है कि ईरानी हथियार इराकी सुन्नी उग्रवादियों के भी हाथ लग रहे हैं ।  उन्होनें कहा-

“हमें नहीं मालूम कि यह प्रत्यक्ष हस्तांतरण है या फिर कालाबाजारी कार्यवाहियां   दोनों ही गुटों, सुन्नी और शिया उग्रवादियों के पास ये हथियार हैं, और वह इस प्रोद्योगिकी का प्रयोग अमरीकियों और इराकियों को मारने के लिए कर रहे हैं, जिसे रोका ही जाना होगा ।”

 

जनरल लिन्च ने बताया कि इराक में ईरान के विध्वंसकारी व्यवहार के उद्देश्य स्पष्ट हैं । वह वहां अफरा-तफरी का माहौल चाहता है और इराक को वह सब पाने से रोकना चाहता है, जो उसके लिए जरूरी है । वह कहते हैं

“सभी इराकियों के मानवाधिकारों की हिमायती वास्तविक प्रतिनिधि सरकार, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के वास्तविक सहयोगी और इस देश का सुरक्षा बल, जो घरेलू सुरक्षा को सुनिश्चित करता है... । शायद ये ही वे लक्ष्य हैं जिनको निशाना बनाने के लिए इराक में बाहरी हिंसा को भड़काया जा रहा है ।”

 

जनरल लिन्च ने कहा कि इराकी नागरिक हिंसा और अफरा-तफरी से तंग आ चुके हैं । पिछले लगभग चार महीने से हमें वहां सकारात्मक परिवर्तन नजर आ रहा है । इराकी नागरिक हमलोगों को सूचनाएं देने के लिए आगे आ रहे हैं... । उनके देश के पुनर्निर्माण पर किसी तरह के खतरे वाली गतिविधि की जानकारी मिलने पर वे उसके बारे में बातचीत करते हैं ।

 

 

 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें