VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण को अमरीका की आर्थिक सहायता
21/08/2007

Condoleezza Rice
Condoleezza Rice
अमरीका, फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण को उसके सुरक्षा बल के सुधार में सहायता के लिए आठ करोड़ डौलर प्रदान करेगा । अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने, फ़िलिस्तीन प्राधिकरण के प्रधान मंत्री सलाम फ़य्याद के साथ, फ़िलिस्तीनी सुरक्षा क्षेत्र  में सुधार और उसे शक्तिशाली बना कर क़ानून और व्यवस्था को बढ़ावा देने के समझौते की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए हैं । 

फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने कहा कि इस सहायता पैकेज से फ़िलिस्तीनी सरकार को सुरक्षा प्रदान करने और क़ानून का प्रशासन सुनिश्चित कराने में सहायता मिलेगी ।

विदेश मंत्री राइस ने राष्ट्रपति अब्बास से कहा “इससे हमें सुरक्षा सुधार के लिए जल्दी से जल्दी आर्थिक सहायता देने की अनुमति मिल जाएगी जो फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सेना में सुधार और उसे कार्यकुशल बनाने के एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास के अनुकूल है । क्योंकि क़ानून का प्रशासन और सुरक्षा, एक कामगर सरकार बनाने के लिए महत्वपूर्ण है ।”

सुरक्षा सहायता पैकेज फ़िलिस्तीन के सुरक्षा क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा, जिसमें प्रशिक्षण भी शामिल है । प्रदान की जाने वाली सहायता से फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की जनता को सुरक्षा प्रदान करने और आतंकवाद से लड़ने की क्षमता बढ़ाने, पार्टियों के बीच विश्वास स्थापित करने, और अंततः  फ़िलिस्तीनियों, और इस्रायलियों, दोनों की सुरक्षा आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता मिलेगी । जून में हमास ने फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह शुरू किया और ग़ज़्ज़ा पट्टी का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया । राष्ट्रपति अब्बास ने कहा, ग़ज़्ज़ा में ज़बरदस्ती सत्ता पर अधिकार “वैधता के विरुद्ध” आकस्मिक शासन परिवर्तन था ।

अमरीका, राष्ट्रपति अब्बास की सरकार को और अधिक मज़बूत बनाने और फ़िलिस्तीनी जनता की सहायता करने के लिये अन्य प्रकार की सहायता भी दे रहा है, जिसमें मानवीय, नागरिक समाज, संरचना तंत्र, और निजी क्षेत्र को दी जाने वाली उन्नीस करोड़ डौलर की सहायता भी शामिल है । मध्यपूर्व पूंजी निवेश पहल, फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण पूंजीनिवेश कोष, अमरीका सरकार के विदेशी निजी पूंजीनिवेश संगठन और लाभ न कमाने वाले ऐसपन संस्थान के बीच एक नई साझेदारी है । यह उन फ़िलिस्तीनियों को बीस करोड़ डौलर से अधिक का ऋण उपलब्ध करायेगी जो व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या बढ़ाना चाहते हैं, इसके लिये उन्हें कुछ गिरवीं भी नहीं रखना होगा । फ़िलिस्तीनी अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ जाने से हमास जैसे अतिवादी दलों के प्रति समर्थन कम हो जायेगा ।

विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने कहा “अब जबकि हम शांति और स्वतंत्रता से दो राष्ट्रों के साथ साथ रहने का स्वप्न साकार होते देख रहे हैं, अमरीकी जनता फ़िलिस्तीनी जनता का अच्छा और विश्वसनीय साथी बनना चाहती है ।”


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें