VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
लेबनान के दुश्मनों पर अमेरिका का प्रतिबंध
20/08/2007

President Bush news conference
President Bush
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमेरिकी संपत्तियों को जब्त करने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है । ये उन लोगों की संपत्तियां हैं, जो लेबनान की वैध सरकार या लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं या लेबनान के मामलों में सीरिया के हस्तक्षेप को बढ़ावा दे रहे हैं ।

नजदीक पूर्वी मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डेविड वेल्च ने कहा है कि यह कार्यकारी आदेश लेबनान के संवैधानिक लोकतंत्र की रक्षा में मदद के लिए पारित किया गया है । उन्होंने कहा है कि लेबनान के भीतर और उसके बाहर के लोगों को संकेत देने के लिए दूसरा कदम है । संकेत यह है कि अगर वे लेबनानी जनता की आकांक्षाओं के सामने रोड़ा अटकाते हैं या लेबनानी कानून के खिलाफ काम करते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे ।

उन्होंने कहा कि यह आदेश लेबनान के भीतर या बाहर उन लोगों के खिलाफ है, जिनकी वफादारी न तो लेबनान संविधान के साथ और न ही उस देश के साथ है । जून महीने में अमेरिका ने लेबनान की संप्रभुता और उसके लोकतंत्र को कमजोर करने में लगे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता टॉम केसी ने कहा है कि यह कार्रवाई लेबनान की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को मजबूत करने के लिए की गई है ।

उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि लेबनान में लोकतंत्र की ताकतों को मदद करने के लिए जो भी करना पड़े, हम उसे सुनिश्चित करें । यह आदेश हमारी उसी इच्छा का परिणाम है ।

इस कार्यकारी आदेश में उन लोगों या संस्थाओं की सीधी पहचान नहीं की गई है, जिन पर ये प्रतिबंध लागू होंगे । श्री केसी ने कहा कि यह जिम्मेवारी अमेरिकी वित्त मंत्रालय की है ।

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी संभावना नजर आ रही है कि बहुत जल्द आपको कुछ नाम सुनने को मिलेंगे ।

जून महीने में लेबनान के सांसद वाह-लीद ई-दोह की एक कार बम-विस्फोट में मौत हो गई थी, उनके साथ उनका एक बेटा, दो अंगरक्षक और पास से गुजर रहे 6 लोग भी मारे गए थे । श्री ई-दोह सातवें सीरिया-विरोधी लेबनानी नेता हैं, जिनकी पिछले दो वर्षों में हत्या कर दी गई है । वे पूर्व लेबनानी प्रधानमंत्री रफीक हरीरी के नजदीकी दोस्त थे । रफीक हरीरी की वर्ष 2005 में एक आत्मघाती कार बम हमले में हत्या कर दी गई थी ।

राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि अमेरिका लेबनान की वैध एवं लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार है और लेबनान के लोग शांति से रहना चाहते हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें