VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
तुर्की में चुनाव
28/07/2007

Turkish Prime Minister Recep Tayyip Erdogan arrives in his office for a cabinet meeting in Ankara, 24 Jul 2007
Turkish Prime Minister Recep Tayyip Erdogan arrives in his office for a cabinet meeting in Ankara, 24 Jul 2007
तुर्की
के प्रधानमंत्री रेसेप तेइप एरदोगान ने कहा है कि तुर्की के संसदीय चुनाव में लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की जीत हुई है श्री एरदोगान ने कहा- हम लोग लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र के स्तर को और ऊपर उठाएंगे तुर्की की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को करीब 47 प्रतिशत वोट मिले हैं इस पार्टी को इस चुनाव में संसद के 550 सीटों में से करीब 340 सीटें हासिल हुई हैं   

प्रधानमंत्री एरदोगान और नए संसद के सामने कुछ चुनौतियों में से एक, तुर्की के राष्ट्रपति का चुनाव है प्रधानमंत्री एरदोगान को एक राष्ट्रपति को मनोनीत करना होगा और उसे संसद में दो-तिहाई मतों की स्वीकृति जरूरी है ऐसा नहीं होने की स्थिति में फिर से नए संसदीय चुनाव कराने होंगे संसद में विपक्षी पार्टियों द्वारा श्री एरदोगान के राष्ट्रपति पद के पहले उम्मीदवार का विरोध किये जाने के बाद हाल के चुनाव कराए गए उन्होंने इसके पहले विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल को राष्ट्रपति मनोनीत किया था

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सान मैककॉर्मेक ने तुर्की की जनता को एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बधाई दी है

उन्होंने कहा- हम यह देखना चाहेंगे कि इस चुनाव के नतीजे क्या होते हैं हम यह बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री एरदोगान और उनकी सरकार के साथ काम-काज का हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है हम यह कहना चाहेंगे कि तुर्की के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हमारी आस्था है और हम यह भी बताना चाहेंगे कि तुर्की अपने संविधान और कानूनों के अनुरूप आगे बढ़ पाएगा

संसदीय चुनाव के अभियान में एक बड़ा आरोप यह था कि जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी का एक इस्लामी राजनीतिक प्रशासन के प्रति रुझान है इस पार्टी के नेता इन आरोपों को गलत ठहराते हैं चुनाव के बाद से प्रधानमंत्री एरदोगान ने राजनीतिक विपक्षियों से संपर्क किया है श्री एरदोगान ने कहा कि आपने जिसके लिए भी वोट किया है, हम उसका सम्मान करते हैं हम आपके मतभेदों को हमारी बहुवादी लोकतंत्र का एक हिस्सा मानते हैं

एक लिखित बयान में अंकारा में अमेरिकी दूतावास ने कहा- तुर्की के मतदाताओं ने एक बार फिर लोकतंत्र और कानून के राज्य में अपना भरोसा जताया है अमेरिका को नई सरकार के गठन के बाद उसके साथ एवं नई संसद के सभी सदस्यों के साथ काम करने के मौके का इंतजार है हम दोनों अपने साझे मुद्दों पर मिल कर काम करेंगे


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें