VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरानी ख़तरे पर राष्ट्रपति बुश
20/06/2007

George W. Bush (File)
George W. Bush
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने कहा है कि वह ईरान द्वारा परमाणु हथियार बनाने के प्रयासों से होने वाले खतरे से निपटने के लिए कोई विकल्प खारिज नहीं करेंगेः

 "मेरे रुख में परिवर्तन नहीं हुआ है । और वह ये कि सभी विकल्प खुले हैं । मुझे आशा है कि हम इसे राजनयिक प्रयासों से हल कर सकते हैं ।"

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमेरिका ईरान की धमकी को  "बहुत गंभीरता से लेता है" ।

" और मैं इस्राइली लोगों की चिंताओं को अच्छी तरह समझता हूं, जब वे ईरान के इस व्यक्ति(राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद) को यह कहते हुए सुनते हैं कि एक तरफ हम यूरेनियम संवर्धन करने के लिए तकनीकें और जानकारियां हासिल करना चाहते हैं ताकि उससे परमाणु हथियार बनाए जा सकें, और दूसरी ओर, हम इस्राइल को नष्ट करना चाहते हैं ।"

श्री बुश कहते हैं कि परमाणु हथियार बनाने के ईरान के प्रयासों से समूचे मध्य पूर्व की सुरक्षा को खतरा है ।


"इसलिए हम लगातार अपने यूरोपीय मित्रों और रूस तथा राष्ट्र संघ के अन्य सदस्यों को याद दिलाने का प्रयास करते रहते हैं कि हमारी जिम्मेदारी यह देखने की है कि क्या हम इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर हल करने के लिए मिल कर काम कर सकते हैं । इसका अर्थ ईरानी सरकार को यह बताना है कि अगर वह परमाणु हथियार बनाने का प्रयास करती रहेगी तो उसके परिणामस्वरूप उस पर वित्तीय प्रतिबंध या आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं ।

श्री बुश ने कहा कि ईरान अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने से इंकार करने की कीमत पहले से ही चुका रहा है । ईरानी सरकार द्वारा चुने गए कदमों का असर ईरान की अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा है । श्री बुश ने कहा कि ईरानी लोगों को इस तरह नहीं रहना चाहिए ।


 "ये आत्मसम्मान से भरपूर लोग हैं, जिनकी महान परंपरा रही है । उनकी सरकार उनके लिए बेहतर काम कर सकती है । विश्व को धमकाने के कारण वे अलग-थलग पड़ गए हैं । और इन अच्छे लोगों(ईरानी लोगों) को ऐसा नेतृत्व मिलना चाहिए, जो उनके लिए बेहतर अर्थव्यवस्था बनाए और उन्हें बेहतर जिंदगी दे सके, ऐसी अर्थव्यवस्था और जीवन शैली, जो उनके परिवारों को समृद्ध करे, जो उन्हें सफल होने का बेहतर अवसर दे ।"

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि ईरान के नेताओं ने अलग रास्ता चुना है और "हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हम दबाव बनाए रहें ।”


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें