VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
बगदाद में इराक के लिए अमेरिकी और ईरानी राजदूत इराक की सुरक्षा पर विचार-विमर्श के लिए इराकी प्रतिनिधियों से मिले ।
31/05/2007

US ambassador to Iraq, Ryan Crocker
US ambassador to Iraq, Ryan Crocker
बगदाद में इराक के लिए अमेरिकी और ईरानी राजदूत इराक की सुरक्षा पर विचार-विमर्श के लिए इराकी प्रतिनिधियों से मिले ।

इराक में अमेरिकी राजदूत रायन क्रोकर ने कहा कि अमेरिका और ईरान, दोनों ने स्वीकार किया है कि एक स्थिर, सुरक्षित, लोकतांत्रिक व अपनी सीमाओं की रक्षा करने की क्षमता रखने वाले,  एक संघीय इराक को समर्थन देने की जरूरत से उसके सभी पड़ोसी देश सहमत हैं, ऐसा इराक, जो वहां के नागरिकों के लिये समृद्धि ला रहा हो । 
 
 “ हमने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमेरिकी सोच यह है कि यह कदम उठाने की बात है, सिर्फ सिद्धांत नहीं । मैंने ईरानियों के सामने इराक में उनके व्यवहार को लेकर कई सीधी एवं खास चिंताएं व्यक्त की ।”


राजदूत क्रोकर ने कहा कि ईरान के उस व्यवहार में उन सशस्त्र उग्रवादी संगठनों को सहायता देना शामिल है, जो हमारे सैनिकों, इराकी सुरक्षा बलों और मासूम नागरिकों पर हमले कर रहे हैं । श्री क्रोकर ने कहा कि उन्होंने बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका को यह पता है कि ईरान ऐसे संगठनों को हथियार और गोला-बारूद व विस्फोटक मुहैया करा रहा है । इन विस्फोटकों में फटने वाले प्रोजेक्टाइल भी शामिल हैं । अमेरिका को यह भी पता है कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड का कुद्स बल इस नीति को आगे बढ़ाने में सबसे अग्रणी है और ईरानियों को अपना यह व्यवहार त्यागना होगा ।

श्री क्रोकर ने कहा कि ईरानी शिष्टमंडल ने अमेरिका द्वारा उठाई गई आशंकाओं का कोई विस्तृत जवाब नहीं दिया । लेकिन उन्होंने कहा कि इस बात से उनका उत्साह थोड़ा बढ़ा है कि इस मौके का उपयोग उन्होंने अपनी सकारात्मक नीति को सामने रखने में किया । श्री रायन क्रोकर ने कहा कि अब यह ईरानियों के ऊपर है कि वे अपनी कही गई नीति के अनुसार सही अर्थ में वैसा व्यवहार भी करते हैं या नहीं । फिलहाल जो उसका व्यवहार है, वह उसकी कथनी से मेल नहीं खाता । 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें