VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
श्री लंका में हिंसा और बढ़ी
30/05/2007

Medical staffers assist a mortar shell wounded civilian onto a bed after he was brought to the base hospital in Trincomalee, Sri Lanka, Friday, Aug. 4, 2006
Medical staffers assist a mortar shell wounded civilian onto a bed after he was brought to the base hospital in Trincomalee, Sri Lanka
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास रतमलाना में सड़क के किनारे हुए एक बम-विस्फोट में 6 नागरिक मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए । घायलों में 4 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं । श्रीलंका के अधिकारियों ने बताया कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलेम यानी तमिल टाइगर उग्रवादियों ने इस बम-विस्फोट को अंजाम दिया है । वर्ष 2005 के अंत से शुरू हुए इस रक्त रंजित संघर्ष में अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं । वर्ष 2002 में तमिल टाइगर और श्रीलंका सरकार के बीच नॉर्वे की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम के बावजूद हिंसा जारी है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉम केसी ने इस संकट पर टिप्पणी की है ।


“श्रीलंका में अभी जिस स्तर पर हिंसा पहुंच गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है । हम दोनों पक्षों से इस संघर्ष के राजनीतिक हल के लिए अनुरोध कर रहे हैं । निश्चित रूप से हम सोचते हैं कि श्रीलंका के लोगों को एक शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक देश में शांति से रहने का मौका मिलना चाहिए । उन्हें एक ऐसा माहौल चाहिए, जहां इस तरह की गतिविधियां नहीं होती हों, जो हमने वहां देखा है ।”
श्री केसी ने कहा है कि श्रीलंका सरकार और तमिल उग्रवादियों को शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से इस संघर्ष का समाधान कर लेना चाहिए ।
 
“ हम श्रीलंका सरकार के अधिकारियों और नॉर्वे के मध्यस्थों व अन्य सहयोगियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और उस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि इस संघर्ष के शांतिपूर्ण हल को बल मिले । विभिन्न पक्षों का यह दायित्व है कि वे श्रीलंका के लोगों को एकजुट करें और सत्ता में साझेदारी की एक ऐसी व्यवस्था करें, जिसे अधिक से अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त हो और इस समस्या को खत्म करने में सहायता मिले ।”


हिंसा में हो रहा इजाफा श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंचा रहा है । श्रीलंका पर्यटन बोर्ड के साथ जुड़े गाइड शेन इड्डामालगोडा का कहना है कि तमिल उग्रवादियों के हमलों की वजह से पर्यटकों की संख्या में एकाएक खासी कमी आ गई है । उन्होंने कहा कि हम अपने अस्तित्व के लिए यूरोपीय और भारतीय बाजारों पर ही निर्भर हैं । अगर अशांति जारी रहती है तो पर्यटक इस द्वीप देश में आने से परहेज करेंगे ।


दक्षिणी एवं मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने कहा कि अमेरिका तमिल टाइगर के आतंक से जूझने में श्रीलंका सरकार की मदद कर रहा है । अमेरिका का यह भी मानना है कि हमें शांति और श्रीलंका में सभी लोगों के अधिकारों के सम्मान की तरफ कदम बढ़ाते रहना चाहिए ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें