VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
मेमोरियल डे
26/05/2007

160_Memorial-Day
_Memorial-Day
आज (28 मई) अमेरिका में स्मृति दिवस है । इस दिन अमेरिकी उन लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए सबसे ऊंची कीमत चुकाई है ।

अमेरिकियों ने 1775 में ब्रिटेन से आजाद होने के लिए संघर्ष किया था । अमेरिकी क्रांति ने इस सच्चाई को स्थापित किया था कि "सभी लोग समान पैदा होते हैं, उन्हें उनके जनक ने कुछ अनिवार्य अधिकार दिये हैं, जिनमें जीवन, आजादी और खुशी की खोज शामिल है ।" ये शब्द अमेरिकी स्वाधीनता घोषणा-पत्र के हैं ।

परंतु 1861 में अमेरिकी प्रयोग लगभग असफल हो गया था, जब दक्षिणी राज्यों ने गुलामी के मुद्दे पर विद्रोह कर दिया । इसके बाद 4 वर्ष तक भयानक गृह युद्ध हुआ । अंततः इस संघर्ष में संघ को सुरक्षित कर लिया गया और जैसा कि राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने कहा था कि यह सुनिश्चित किया गया कि "लोगों की सरकार, लोगों द्वारा बनाई गई, लोगों के लिए बनाई गई सरकार पृथ्वी से खत्म नहीं होगी ।"

20वीं शताब्दी में अमेरिका को साम्राज्यवादी जर्मनी और उसके सहयोगियों के आक्रमण के जवाब में प्रथम विश्व युद्ध में कूदना पड़ा । दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी, फासिस्ट इटली और साम्राज्यवादी जापान की वजह से एक बार फिर लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो गया । इन हमलावरों को हराने के लिए 3 लाख से ज्यादा अमेरिकियों को जान गंवानी पड़ी ।

अमेरिकी फौजों ने फिर 1950 के दशक में कोरिया में साम्यवादी हमले का प्रतिरोध करने के लिए और 1960 के दशक में वियतनाम में लड़ाई की । उन्होंने 1991 में कुवैत में इराकी हमले को असफल करने में तथा 1999 में कोसोवो में स्थानीय अल्बानियाई लोगों के खिलाफ युगोस्लाव फौजों के अत्याचारों को रोकने के लिए नाटो हवाई हमले में निर्णायक भूमिका निभाई ।

दिसंबर, 2001 तक अमेरिका-नीत गठबंधन और अफगान प्रतिरोध फौजों ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को हटा दिया । मार्च, 2003 में अमेरिका-नीत गठबंधन फौजों ने इराक में क्रूर सद्दाम हुसैन शासन का अंत कर दिया । अमेरिकी पुरुष और महिला सैनिक चरमपंथ और आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए कई देशों के सैनिकों के साथ अफगानिस्तान और इराक में युद्ध कर रहे हैं ।

अपने स्मृति दिवस घोषणा-पत्र में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा कि जब सबसे अधिक आवश्यकता पड़ी तो हमारे देश के हर कोने से देशभक्तों ने उन सिद्धांतों को सर्वोपरि रखने के लिए, जिन्होंने हमारे देश को पूरे विश्व के लिए आशा और स्वतंत्रता का प्रतीक बनाया है, हथियार उठा लिये ।

एंकर- इस सम्पादकीय में अमेरिकी सरकार के विचार दिये गये हैं । अगर आप टिप्पणी करना चाहते हैं तो कृपया इस पते पर लिखें- एडिटोरियल्स, वी.ओ.ए, वॉशिंगटन डी.सी, 20237, यूएसए । आप हमारे सभी मौजूदा सम्पादकीयों को वी.ओ.ए एडिटोरियल्स होम पेज – www.voanews.com/editotials पर देख सकते हैं और टिप्पणी भी कर सकते हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें