VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान में ईरानी-अमेरिकी गिरफ्तार
11/05/2007

Haleh Esfandiari, Director of the Middle East program at the Woodrow Wilson Center
Haleh Esfandiari, Director of the Middle East program at the Woodrow Wilson Center
ईरानी अधिकारियों ने एक प्रमुख ईरानी-अमेरिकी विद्वान हालेह एस्फानडियारी को जेल में बंद कर दिया है । वह वॉशिंगटन डी.सी स्थित एक विदेश नीति विचार संस्था, वुडरो विल्सन इंटरनेशनल सेंटर की निदेशक हैं । सुश्री एस्फानडियारी 93 साल की अपनी मां से मिलने वर्ष 2006 में ईरान गई थीं । 30 दिसंबर से ही उन्हें अमेरिका लौटने से रोके रखा गया । इस बीच ईरानी अधिकारियों ने बार-बार उनसे पूछताछ की । 8 मई को उन्हें एविन जेल में बंद कर दिया गया ।

एक अन्य ईरानी-अमेरिकी पत्रकार परनाज़ अज़ीमा को कई महीनों से ईरान से जाने से रोक कर रखा गया है । अमेरिका के खर्च पर चलने वाले, रेडियो फर्दा की संवाददाता सुश्री अज़ीमा के पासपोर्ट को ईरानी अधिकारियों ने जनवरी में जब्त कर लिया था । वे अपनी बीमार मां से मिलने गई थीं ।

अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शौन मैककॉर्मेक ने कहा कि दोनों ईरानी-अमेरिकी महिलाओं को अपने परिवारों के पास लौटने दिया जाना चाहिए । श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि इन दो निर्दोष महिलाओं के साथ जो सलूक किया गया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि हमारी सरकार किस तरह की है । श्री मैककौर्मेक ने कहा

ये लोग ईरानी शासन के लिए कोई खतरा नहीं हैं । इनमें से एक विद्वान हैं और अमरीका-ईरान रिश्ते के विशेषज्ञ हैं । इनमें से एक पत्रकार भी हैं । ये दोनों दादी की उम्र की हैं । मैं नहीं समझता कि वे ईरानी शासन की नींव हिलाने जा रही हैं ।

श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि दरअसल हालेह एस्फनडियारी और परनाज़ अज़ीमा उस तरह की महिलाएं हैं, जो लोगों-से-लोगों के संवाद की प्रतीक हैं । हम अमेरिका और ईरान के लोगों के बीच संवाद को ही बढ़ाना चाहते हैं । श्री मैककौर्मेक ने कहाः

ईरानी सरकार की नीतियों पर हमारी जो भी आपत्ति हो, हम लोगों से लोगों के संवाद को बन्द नहीं करना चाहते ।

श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि हम अमेरिका और ईरान की जनता के बीच संवाद को बरकरार रखना चाहते हैं । जहां तक सुश्री एस्फानडियारी और सुश्री अज़ीमा का सवाल है, इनका अमरीका और ईरान की सरकारों के रिश्तों से कोई संबंध नहीं है । ये मामले उन लोगों से जुड़े हैं, जो सिर्फ अपने परिवार को देखने के लिए वापस ईरान जाना चाहते हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें