VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराक में कुछ सफलता मिली
09/05/2007

Iraqi Prime Minister Nuri al-Maliki (r) shakes hands with UN Secretary General Ban Ki-moon ahead of their meeting in Baghdad, 22 Mar 2007
Iraqi Prime Minister Nuri al-Maliki (r) shakes hands with UN Secretary General Ban Ki-moon
अमेरिका ने सुरक्षा स्थापित करने के लिए इराकी फौजों के साथ काम कर रहे अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है । इसका उद्देश्य इराक में राजनीतिक और आर्थिक प्रगति के लिए माहौल बनाना है । व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टोनी स्नो ने कहा कि अनबर प्रांत, दियाला और बगदाद के कुछ हिस्सों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं ।

"बुरे लोगों के खिलाफ अभियान बहुत सफल रहे हैं और हथियारों के जखीरे, विद्रोही तथा हत्यारे पकड़े गए हैं ।"

बगदाद के सद्र सिटी इलाके में गठबंधन फौजों ने हाल ही में एक आतंकवादी संगठन के 16 संदिग्ध सदस्यों को पकड़ा था । यह संगठन ईरान से हथियार इराक लाने में मदद करता है और इराक से उग्रवादियों को आतंकवादी प्रशिक्षण दिलाने के लिए ईरान ले जाता है ।

अमेरिकी मेजर जनरल रिक लिंच ने बताया कि अप्रैल में महमूदिया में मारे गए छापे में अमेरिकी और इराकी फौजों को हथियारों के तीन भंडार मिले थे, जिनमें मोर्टार प्रणालियां, रॉकेट और हथियार थे ।

"हथियारों पर ताजा तारीख की मुहरें और ईरान के निशान थे । हमारे क्षेत्र में ईरानी प्रभाव के बहुत सारे सबूत हैं और यह नुकसानदेह है । हमारा मुख्य ध्यान इन जखीरों का पता लगाने, इनकी तस्करी पर रोक लगाने और इनके वितरण के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने पर केंद्रित है ।"

मेजर जनरल लिंच कहते हैं कि हमें हिंसा का पूरी तरह सफाया करने की उम्मीद नहीं है, लेकिन हम इराकियों को उनके समाज के ताने-बाने की मरम्मत करने में निश्चय ही मदद कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि इराकी लोगों की दृढ़ता और गठबंधन फौजों तथा इराकी सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता से इराक के बेहतर भविष्य की आशा जगी है ।   


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें