VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
फिलिपीन्स का आतंकवाद के खिलाफ युद्ध
08/05/2007

cm philippines map 150 eng 4dec04
 philippines map
फिलिपीन्स सरकार को इस्लामी चरमपंथी जेमाह इस्लामियाह और अबू सैयफ गुट के खिलाफ चलाए गए अभियानों में बहुत सफलता मिली है । आतंकवाद पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 2006 के दौरान, फिलिपीनी सुरक्षा फौजों ने 80 से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, पकड़ा या मारा, जिनमें अबू सैयफ गुट का नेता, कद्दाफी जनजलानी  भी था । इसके बावजूद, 2006 में फिलिपीन्स में आतंकवादी हमलों में कुछ वृद्धि हुई । आतंकवादियों ने 90 से ज्यादा बम विस्फोट किए और दर्जनों लोगों को मारा या घायल कर दिया । विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, जेमाह इस्लामियाह और अबू सैयफ गुट के उग्रवादियों को अब भी दक्षिणी फिलिपीन्स में सुरक्षित आश्रय मिला हुआ है, हालांकि फिलिपीनी सेना के अभियानों का आतंकवादियों की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण असर पड़ा है ।

साथ ही, अमेरिका के समर्थन से चल रहे विकास कार्यों, जिनमें चिकित्सालय भी शामिल हैं, की वजह से इस्लामी चरमपंथियों के प्रति जनता की सहानुभूति कम हो रही है । अमेरिका आतंकवादियों को पकड़ने में मदद देने या अमेरिकी नागरिकों पर आतंकवादी हमले रोकने के लिए सूचनाएं देने वालों को इनाम दे कर फिलिपीन्स की मदद कर रहा है ।

हाल ही में दो फिलिपीनी नागरिकों को ऐसी सूचनाएं देने के लिए 50 हज़ार और 35 हज़ार डॉलर मिले, जिसकी वजह से फिलिपीनी सेना को अबू सैयफ गुट के दो नेताओं—जुमदान जमालुल उर्फ ब्लैक किलर और बिनांग साली उर्फ कमांडर फ्रीडम को पकड़ने में मदद मिली । ये दोनों इस साल के शुरू में फिलिपीनी फौजों के साथ लड़ते हुए मारे गए ।

फिलहाल अमेरिका ने ज़ुल्किफली बिन हीर उर्फ मरवान को पकड़वाने या अभियुक्त करार देने के लिए सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर तक देने की पेशकश की है । वह जेमाह इस्लामियाह की मुखय कमान का सदस्य है और समझा जाता है कि उसने फिलिपीन्स में कई बम हमलों में हिस्सा लिया है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आतंकवाद विरोधी कार्यकारी समन्वयक, फ्रैंक उरबैन्सिक का कहना है कि देशों के बीच सहयोग का असर आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर पड़ रहा है ।


विश्व भर में अपने सहयोगियों और मित्रों के साथ तालमेल और सूचनाओं का आदान-प्रदान करके हमने आतंकवादियों की गतिविधियों के लिए कम आसान माहौल बनाया है, जिससे उनके नेता स्थान बदलते रहते है, या छिपे रहते हैं ।

श्री उरबैन्सिक कहते हैं कि इसका परिणाम यह हुआ है कि हमने उनकी योजनाएं बनाने और हमले करने की क्षमता घटा दी है । फिलिपीन्स में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टी कैनी कहती हैं, फिलिपीन्स में हम वास्तव में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में जीत रहे हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें