VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान और अन्य देशों के खिलाफ मिसल रक्षा प्रणाली
07/04/2007

Under Secretary of Defense for Policy, Eric S. Edelman
Under Secretary of Defense for Policy, Eric S. Edelman
अमेरिका मध्य यूरोप में मिसल रक्षा प्रणाली का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है । नई प्रणाली के तहत पोलैंड में 10 मिसल इनसेप्टर और चेक गणराज्य में राडार लगाया जाएगा । अमेरिकी रक्षा अवर सचिव एरिक एडेलमन का कहना है कि बैलिस्टिक मिसल तकनीक के प्रसार के बढ़ते हुए खतरे की वजह से नई प्रणाली जरूरी है ।

"करीब 20 देश कार्यक्रम विकसित करने में सक्रिय हैं और हमें खासतौर पर उत्तर कोरिया से होने वाले खतरे की चिंता है । पिछली गर्मियों में हमने जब मिसल गिराने के 6 या 7 परीक्षण किये थे तो देखा था कि खतरे की कितनी संभावना है । हम ईरान की मिसल क्षमता के बारे में भी ज्यादा चिंतित होते जा रहे हैं, जो वह विकसित कर रहा है ।"

श्री एडेलमन का कहना है कि ईरान 2015 तक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसलें विकसित कर सकता है ।

"मेरे विचार में इस खतरे के आने से पहले हमें रक्षात्मक क्षमता हासिल कर लेनी चाहिए । मुझे लगता है कि बाद में इसे हासिल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा और हमारे यूरोपीय मित्रों और सहयोगियों तथा खासकर हमारी फौजों पर हमला और उन्हें ब्लैकमेल किये जाने का खतरा होगा ।"

श्री एडेलमन ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित यह प्रणाली केवल सुरक्षात्मक है । इनसेप्टर पर अस्त्र या विस्फोटक नहीं होंगे । वे शत्रु के हथियार की तरफ एक ऐसा छोटा उपकरण बहुत तीव्र गति से छोड़ेंगे, जिससे टकराव से पैदा होने वाली ऊर्जा से शत्रु का हथियार नष्ट हो जाएगा ।

श्री एडेलमन का कहना है कि प्रस्तावित मिसल रक्षा प्रणाली से मजबूत संदेश भेजा गया है ।

"जब ईरान जैसे देश मिसल क्षमता विकसित कर रहे हैं तो हम अपने सहयोगियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि हम उनकी रक्षा कर सकते हैं और करेंगे और हमें आशा है कि हम ईरान को तथा अन्य देशों को यह लक्ष्य हासिल करने से रोक सकते हैं ।"

रक्षा अवर सचिव एडलमन कहते हैं कि अगर ईरान और प्रसार करने के वाले अन्य देश बैलिस्टिक मिसल कार्यक्रम विकसित करना जारी रखेंगे तो अमेरिका को इस स्थिति में होना चाहिए कि वह उन्हें इन हथियारों का कभी भी इस्तेमाल करने से हतोत्साहित कर सके और अगर हतोत्साहित करने में सफलता न मिले तो वह उन्हें हरा सके ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें