VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराक में प्रगति
13/07/2008

 

United Arab Emirates Foreign Minister Abdullah bin Zayid al-Nuhayyan (r) speaks with Iraq's President Jalal Talabani during their meeting in Baghdad, 05 Jun 2008
United Arab Emirates Foreign Minister Abdullah bin Zayid al-Nuhayyan (r) speaks with Iraq's President Jalal Talabani during their meeting in Baghdad
बगदाद में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक, सुरक्षात्मक और आर्थिक सफलताओं के आकलन के लिए गत् वर्ष अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय 18 मानकों में से 15 को इराक ने पूरा कर लिया है । एक वर्ष पहले से तुलना की जाए तो इसे महत्वपूर्ण सुधार कहा जाएगा । इस दौरान हुई उपलब्धियों में प्रांतीय चुनावों की तैयारी, क्षमादान विधेयक और इराकी सेना की सफलता शामिल है । इराकी सेना ने सभी प्रांतों में अपनी जातीय और धार्मिक पसंद से ऊपर उठकर कट्टरपंथियों का पीछा करने में सफलता प्राप्त की ।

लगभग एक वर्ष तक बहिष्कार करने के बाद सुन्नी-बहुल संसदीय गुट द्वारा यह घोषणा किया जाना कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नूरी अल मलीकी की शिया-नीत सरकार में लौटेगी, इराक में प्रगति के अन्य संकेतों में से एक है । इराक में हिंसा में भी नाटकीय ढंग से गिरावट आई है और इराक में अल-कायदा को उसके गढ़ों से खदेड़ने में इराकी और अमेरिकी बलों ने बहुत बड़ी सफलता पाई है ।

दूसरी अच्छी खबर यह रही कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात ने 4 अरब डॉलर के इराकी कर्ज को माफ करने की घोषणा की है । यह भी कहा गया है कि जल्द ही बगदाद में एक राजदूत भेजे जाएंगे । वॉशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैककॉर्मेक ने कहा कि इराक को लगातार कई सफलताएं मिली हैं, जिनमें एक यह भी है । उन्होंने कहा-

"अब आप देख रहे हैं कि संयुक्त अरब अमीरात कर्ज माफ कर रहा है, एक राजदूत की नियुक्ति कर रहा और वहां एक दूतावास खोल रहा है । जोर्डन भी राजदूत नियुक्त कर रहा है और जल्द ही दूतावास खोलेगा । बहरीन भी वहां ऐसे ही कदम उठा रहा है । ये सभी बहुत सकारात्मक प्रगति हैं, महज् दो वर्ष पहले इस कमरे में हममें से कोई इन सुधारों की बात नहीं कर रहा था । वास्तव में कभी ऐसा होगा, कई लोगों ने इस पर आशंका जताई थी ।"

श्री मैकॉर्कमेक ने कहा- इराक ने एक बार फिर इस क्षेत्र में अपना स्थान हासिल करना शुरू कर दिया है । यह इराकी जनता के लिए महत्वपूर्ण है, यह इराक के लिए महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें