VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
बांग्लादेश के लिए खाद्य सहायता
18/05/2008

Bangladesh map
Bangladesh map
अमेरिकी सरकार बांग्लादेश को खाद्य सहायता के मद में 4 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त दान दे रही है । इस सहायता में से 3 करोड़ डॉलर का वितरण तीन वर्षों की अवधि में पूरे बांग्लादेश में विद्यालय भोजन कार्यक्रम के तहत किया जाएगा । उसमें से एक करोड़ डॉलर आपात्कालीन खाद्य सहायता के लिए है ।

श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत जेम्स मोरियार्टी ने कहा कि अमेरिका सबों को प्राथमिक शिक्षा देने की बांग्लादेश की नीति को समर्थन देने के लिए वचनबद्ध है । तीन करोड़ डॉलर की यह सहायता उसी का हिस्सा है । इस कार्यक्रम के जरिये हर दिन प्राइमरी स्कूल में जाने वाले बच्चों को 75 ग्राम बिस्किट का पैकेट दिया जाएगा, जो पोषक तत्वों से लैस होगा । इस तरह करीब 3.5 लाख बांग्लादेशी बच्चे लाभान्वित होंगे । इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की भर्ती व उपस्थिति को बढ़ाना एवं बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की संख्या घटना है । इस कार्यक्रम का लक्ष्य कुछ समय की भूख को मिटाकर बच्चों की सीखने की क्षमता और ध्यान केंद्रित करने के समय में सुधार लाना भी है । उन्होंने कहा- हम इस तरह का प्रोत्साहन और सुविधा मुहैया कर रहे हैं ताकि बच्चे स्कूल में बने रहें और बांग्लादेश नेताओं की अगली पीढ़ी तैयार कर सके । 

एक करोड़ डॉलर की नई आपात्कालीन खाद्य सहायता से प्रमुख रूप से वे लाभान्वित होंगे, जो अभी भी सिद्र तूफान के विनाशकारी प्रभावों से उबरने की कोशिश में लगे हैं । एक करोड़ डॉलर का उपयोग भोजन के सीधे वितरण, काम के बदले भोजन व काम के बदले नकद जैसे राहत कार्यक्रमों, स्कूलों में आपात्कालीन भोजन कार्यक्रम और गर्भवती व दूध पिलाती माँओं व बच्चों को खिलाने के मद में किया जाएगा । 

अमेरिका सरकार वर्ष 1971 में आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश को विकास सहायता के रूप में 5 अरब डॉलर से अधिक की सहायता कर चुका है । उसमें 2.5 अरब डॉलर से अधिक की सहायता भोजन के रूप में दी गई । अक्टूबर, 2007 से लेकर अब तक अमेरिकी सरकार 4 करोड़ डॉलर की नई सहायता के ऐलान के अलावा 7 करोड़ डॉलर से अधिक सहायता देने की घोषणा कर चुका है ।

तूफान सिद्र के तत्काल बाद अमेरिका ने मानव त्रासदी को कम करने के लिए 2 करोड़ डॉलर की सहायता दी । अमेरिका 4.8 करोड़ डॉलर की लागत से जारी उस खाद्य सहायता कार्यक्रम में भी पैसा दे रहा है, जो सतत् विकास पर केंद्रित है । यह कार्यक्रम बेहद गर्म, दूर-दराज और तटीय क्षेत्रों के जोखिम वाले 3,500 गरीब गांवों में लागू किया जा रहा है । हाल में अमेरिका ने चटगांव पहाड़ के इलाकों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आपात्कालीन सहायता के रूप में 1 करोड़ डॉलर मुहैया किया है ।

श्री मोरियार्टी ने कहा- एक देश के रूप में बांग्लादेश का बहुत अच्छा भविष्य है । इन ताजा सहायता से एक बेहतर भविष्य बनाने के बांग्लादेश के लक्ष्य में मदद की वचनबद्धता जाहिर होती है । यह बांग्लादेश की सबसे अधिक त्रासदी झेलने वाले नागरिकों के प्रति वचनबद्धता का द्योतक भी है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें