VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराक ने संप्रभुता पर खतरे को चुनौती दी
18/04/2008

Iraqi Prime Minister Nuri al-Maliki gives a press conference with European Commission Chairman Jose Manuel Barroso (not pictured), 16 Apr 2008
Iraqi Prime Minister Nuri al-Maliki gives a press conference with European Commission Chairman Jose Manuel Barroso (not pictured), 16 Apr 2008
इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी ने अपने पड़ोसी देशों से आतंकवाद की जड़ों को मिलने वाले पोषण को खत्म करने एवं आतंकवादियों को इराक में घुसपैठ करने से रोकने की अपील की है । उन्होंने कहा- इराक पड़ोसी देशों के सभी हस्तक्षेपों को खारिज करता है और हम इसे रोकेंगे । 

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इराक के दक्षिणी शहर बसरा में हाल में इराकी बलों और ईरान द्वारा प्रशिक्षित शिया उग्रवादी लड़ाकुओं के बीच हुई लड़ाई से इराक में ईरान की विध्वंसात्मक भूमिका जाहिर हुई है । प्रधानमंत्री मलीकी ने इस शहर से समाज-विरोधी तत्वों के सफाए के लिए एक सैन्य अभियान शुरू किया था । अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने इस मसले पर अपने विचार प्रकट किये हैं ।

रॉबर्ट गेट्स ने कहा है- इससे खासकर इराकी सरकार में शामिल शिया को दक्षिण में और बसरा तक फैले देश के प्रमुख आर्थिक स्रोत पर ईरान के प्रतिकूल प्रभाव के स्तर का पता चला है । इसमें ईरान का हाथ होने का ऐसा भंडाफोड़ हुआ है, जैसा इराकी सरकार के कुछ लोगों के सामने शायद पहले कभी नहीं हुआ था ।   

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफेन हेडली ने भी कहा है कि बसरा में शिया उग्रवादी लड़ाकुओं ने इराकी सरकार का जो हिंसक प्रतिरोध किया है, उससे इराकियों को यह एहसास हुआ है कि ईरान अपनी विध्वंसात्मक व्यवहार में किस हद तक जा सकता है ।

उन्होंने कहा– ईरान के लोग इराकियों को ईरान में प्रशिक्षित कर रहे हैं । वे फिर इराक वापस आते हैं और हमारे बलों, इराकी फौजों और इराक के नागरिकों पर हमले करते हैं । इस तरह देश के दक्षिणी हिस्से में ऐसे गैरकानूनी लड़ाकू हैं, जो वास्तव में अपराधी तत्वों की तरह काम कर रहे हैं । जैसा कि हमने देखा है कि ये अपराधी तत्व वहां लोगों का खासा दमन कर रहे हैं । इससे इराकियों का ईरान से लगातार मोहभंग होता जा रहा है ।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ज्यॉफ मोरेल ने कहा कि ईरान द्वारा समर्थित शिया उग्रवादियों से लड़ने का इराकी सरकार के इरादे का इराक के अरब पड़ोसी देशों ने स्वागत किया है ।

उन्होंने कहा- इराक के पड़ोसी अरब देश को संभवतः पहली बार इराकी सरकार की राष्ट्रीय मंशाओं का एहसास हुआ है । वे लंबे समय से शिया-वर्चस्व वाली इराकी सरकार को एक खास गुट की सरकार मानते आ रहे थे, लेकिन अब वे उन्हें ऐसा नहीं मानते । अब वे उनमें पहले से कहीं अधिक राष्ट्रीय रुझान देख रहे हैं । संभवतः आने वाले दिनों में हमें इराक के पड़ोसी देशों की तरफ से अधिक सकारात्मक रुख देखने को मिलेगा ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि ईरान को इराक के बारे में एक रास्ता चुनने का मौका है । वह यह कि इराक के साथ वह शांति से रहे या वहां हिंसा और उथल-पुथल को हवा देता रहे । अगर ईरान गलत रास्ता चुनता है तो अमेरिका अपने हितों, अपने सैनिकों और अपने इराकी सहयोगियों की रक्षा करेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें