VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगानी नागरिक तालिबानियों के निशाने पर
17/11/2007

तालिबान के आतंक के बावजूद अफगानी जनता हिंसक उग्रवाद एवं विदेशी आतंकवादियों से छुटकारा पाने के लिए अफगान सरकार और गठबंधन फौजों का साथ दे रही है । अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत विलियम वुड ने कहा कि तालिबान अपने को आतंकवाद पर अधिक-से-अधिक केंद्रित कर रहा है ।

अफगानिस्तान के ज़ाबुल प्रांत में अफगान और गठबंधन फौजों ने उन 7 अफगानी नागरिकों को रिहा करवा लिया, जिन्हें तालिबान बंधक बनाए हुए थे । रिहा किये गए नागरिकों में से एक सईद ने बताया कि वे अपने 6 दोस्तों के साथ किसी शादी के समारोह में जा रहे था, तभी उन्हें तालिबानियों ने बंधक बना लिया । उनके हाथ-पांस बांध दिये गए और एक स्थानीय मस्जिद में ले जाया गया । उन्होंने अफगान सरकार का समर्थक होने की बात कह कर केबल के तार से उनकी पिटाई की ।

उरुज़गान प्रांत में तालिबान उग्रवादियों ने शहीद हसास जिले के एक गांव के बुजुर्गों से उन्हें भोजन देने का आदेश दिया । लेकिन जब बुजुर्गों ने ऐसा करने से इन्कार किया तो तालिबान उग्रवादियों ने नागरिकों के घर में अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कीं । पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान उग्रवादियों ने नाटो-नीत सुरक्षा बल के जवानों के साथ एक झड़प में अफगानी नागरिकों का प्रयोग मानव ढाल के रूप में किया ।

कुनार प्रांत में कोरेंगल घाटी के गांवों के बुजुर्गों ने यह ऐलान किया कि वे उग्रवादियों और उनके सहयोगियों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय नहीं होने देंगे । अशात गांव के अब्दुल अज़ीज़ ने कहा- बुजुर्ग यह जानते और समझते हैं कि अगर सुरक्षा कायम होगी तभी उन्हें क्लिनिक, स्कूलों और मस्जिदों की सुविधा मिलेगी ।

श्री वुड ने कहा- तालिबान की यह मंशा सामने आ गई है कि वे अपने राजनीतिक लक्ष्यों और भ्रष्ट तरीके से फायदा प्राप्त करने के लिए नागरिकों की कुर्बानी देना चाहते हैं । श्री वूड ने कहा कि इसका समाधान यह है कि हम सभी मिलकर तालिबान और उनके आतंकवादी तौर-तरीकों का सामना करेंगे ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें