VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराक में ईरान का हस्तक्षेप जारी
04/06/2007

अमेरिकी सेनाधिकारियों ने कहा है कि ईरान लगातार इराक में आतंकवादी ताकतों को समर्थन दे रहा है ।

अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रे ओर्डिएर्नो मल्टीनेशनल कोर इराक के कमांडर हैं । उन्होंने बगदाद से पत्रकारों के साथ बातचीत की ।

"हम अब भी इराक में ईरान का हस्तक्षेप देख रहे हैं । हम अब भी देख रहे हैं कि वे इराक में चरमपंथियों के लिए हथियार और पैसा भेज रहे हैं तथा उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं । यह सब बंद नहीं हुआ है ।"

जनरल ओर्डिएर्नो ने ईरान के हस्तक्षेप पर रोक लगाने के लिए कहा ।

"उन्हें इराक में विद्रोहियों को समर्थन देकर हस्तक्षेप करना बंद कर देना चाहिए । साफ है कि वे ऐसा कर रहे हैं ।"

अमेरिकी सेना के ब्रिगेडियर जनरल पैरी विग्गिन्स जॉइन्ट स्टाफ के उपनिदेशक हैं । उन्होंने भी इराक में और अन्यत्र ईरानी हस्तक्षेप के मुद्दे पर बयान दिया ।

U.S. Ambassador to Iraq Ryan Crocker speaks during a press conference in Baghdad, 28 May 2007
U.S. Ambassador to Iraq Ryan Crocker speaks during a press conference in Baghdad, 28 May 2007
"इराक में ईरानी कुद्स बल द्वारा प्रशिक्षण और तकनीक मुहैया कराई जा रही है । हमें अफगानिस्तान में भी तकनीक के कुछ हिस्से दिखाई देने लगे हैं ।"

इराक में अमेरिकी राजदूत रायन क्रोकर 28 मई को बगदाद में अपने ईरानी समकक्ष से मिले थे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि इराक में स्थायी, लोकतांत्रिक सरकार की जरूरत के बारे में ईरान की घोषित नीति हमारी अपनी नीति के बहुत करीब है । परंतु श्री क्रोकर ने कहा कि उनकी गतिविधियां इस नीति की पुष्टि नहीं करतीं । हम इसमें बदलाव देखना चाहते हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें