VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान ने परमाणु प्रसार का ऐलान किया
11/04/2007

Iranian President Mahmoud Ahmadinejad speaks to the media at a press conference in Tehran, Iran, Wednesday, 04 Apr 2007
Iranian President Mahmoud Ahmadinejad speaks to the media at a press conference in Tehran, Iran
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि ईरान परमाणु देशों के क्लब में शामिल हो गया है और अब वह औद्योगिक स्तर पर परमाणु ईंधन का संवर्धन कर सकता है । 

राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद हाल में ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को लगाने वाले दो प्रस्तावों को पारित कर चुका है । ये प्रतिबंध ईरान पर उसके द्वारा यूरेनियम संवर्धन और प्रसंस्करण की गतिविधियों को रोकने से इन्कार करने पर लगाए गए हैं ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शौन मैककॉर्मेक ने कहा है कि ईरान सरकार ने अपने परमाणु कार्यक्रम का विस्तार कर एक और मौके को गंवा दिया है ।

उन्होंने कहा- ईरान का यह कदम ईरानी जनता को भुगतना पड़ेगा । यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि ऐसा नहीं होना चाहिए था । फिलहाल ईरान को कई अवसरों से हाथ धोना पड़ेगा । व्यापारिक सौदे नहीं होंगे, व्यापार नहीं होंगे, निवेश नहीं हो पाएंगे । ये खामियाजे तो अभी देखने में आ रहे हैं । भविष्य में भी ईरान को इसका खामियाजा तब भुगतना पड़ेगा, जब व्यापार और आर्थिक फायदे नहीं मिलेंगे ।

श्री मैककॉर्मेक ने कहा है कि अमेरिका और अन्य देश ईरान की परमाणु मंशा से कूटनीतिक तरीके से निपटने के लिए कटिबद्ध हैं । यह काम कूटनीतिक दबाव को धीरे-धीरे बढ़ा कर किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार के नेता अपने कारनामों की वजह से अभी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से लगभग पूरी तरह अपने को घिरा हुआ पा रहे हैं । अगर वे अंतर्राष्ट्रीय पद्धति की  इसी तरह अवज्ञा करते रहे तो यह दबाव बढ़ता ही चला जाएगा । 

श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में ईरान के पड़ोसी और जिम्मेवार देश यह नहीं चाहते कि ईरान के पास परमाणु हथियार हो, या उसे परमाणु हथियार बनाने का हुनर हासिल हो । अगर ईरान के पास परमाणु हथियार हुआ तो वह मध्य-पूर्व और पूरी दुनिया की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने वाली घटना होगी ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें